लिपोसक्शन सर्जरी क्या है और इसके लाभ क्या हैं?
Free Video Consultation
LOGO

लिपोसक्शन सर्जरी क्या है, इससे क्या निदान किया जाता है ? 

Loading

लिपोसक्शन एक ऐसी सर्जरी है जिसमें शरीर के अलग-अलग क्षेत्र जैसे की पेट, कूल्हे, जांघ, नितंब, हाथ और गर्दन से चर्बी को हटाने के लिए सक्शन का इस्तेमाल किया जाता है |  लिपोसक्शन की माध्यम से इन क्षेत्रों को सही आकार भी दिया जाता है, इस आकर देने की प्रक्रिया को कंटूरिंग भी कहा जाता है |  लिपोसक्शन के नामों में अन्य नाम जैसे की लिपोप्लास्टी और बॉडी कंटूरिंग भी शामिल है | 

डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एनएस साई अनुषा ने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की लिपोसक्शन सर्जरी के मदद शरीर के अलग-अलग विशिष्ट क्षेत्र से चर्बी को हटाया जाता है | लिपोसक्शन सर्जरी को समूचा वजह घटाने की प्रक्रिया या फिर वजन घटने का विकल्प नहीं माना जाता, क्योंकि जिन लोगों का वजन नियमित रूप से अधिक होता है, वह लिपोसक्शन सर्जरी की तुलना में आहार और व्यायाम के माध्यम से अधिक वजन को कम कर सकते है | यदि शरीर के अलग-अलग स्थानों में अधिक चर्बी जमा हो गयी और वो कम नहीं रही है तो इस मामले में लिपोसक्शन सर्जरी काफी कारगर साबित हो सकती है | आइये इसकी प्रक्रिया को समझते है:- 

लिपोसक्शन की प्रक्रिया क्या है ?  

लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान शरीर के उन क्षेत्रों से चर्बी को हटाया जाता है, जो सही आहार और व्यायाम करने के बावजूद काम नहीं होती, जिसमे शामिल है :- 

  • पेट की चर्बी 
  • ऊपर की भुजाएं 
  • नितम्ब की चर्बी 
  • पिंडलियाँ और टखने की चर्बी 
  • छाती और पीठ की चर्बी 
  • कूल्हे और जांघ 
  • ठोड़ी और गर्दन की चर्बी 

इसके अलावा कभी-कभी पुरुषों में स्तन के ऊतक को कम करने के लिए भी लिपोसक्शन सर्जरी का इस्तेमाल किया जाता है, इस दशा को गाइनेकोमेस्टिया भी कहा जाता है | जब आपका वजन बढ़ता जाता है तो उससे चर्बी की कोशिकाएं भी बड़ी होने लग जाती है | लिपोसक्शन सर्जरी से विशिष्ट क्षेत्र में जमा चर्बी की संख्या को कम करता है, हलाकि हटाए हुए चर्बी की मात्रा उस क्षेत्र के आकर और दिखने पर ही निर्भर करता है | जब आपका वजन सामान्य रहता है, आम तौर पर तब तक आपके परिणाम आकार स्थायी रूप में रहता है | 

लिपोसक्शन सर्जरी के बाद उपचारित त्वचा क्षेत्र, नए आकारों में ढल जाते है | अगर आपके त्वचा का रंग और लचीलापन अच्छा है तो इससे त्वचा काफी चिकनी दिखाई देती है, यदि आपके त्वचा का रंग और लचीलापन सही नहीं है तो इसके परिणामस्वरूप उपचारित क्षेत्रों की त्वचा काफी ढीली दिख सकती है | 

इससे संबंधित कोई भी जानकारी के लिए आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, चैनल पर इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है | इसके अलावा आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर का चयन भी कर सकते है | इस संस्था के सभी डॉक्टर कॉस्मेटोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है, जो आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने में मदद कर सकते है |  

SPIN TO WIN! (1 spin per email)

Free video consultation*
50% off on hair products for 1 month*
50% off on walkin consultation*
50% off on skin products for 1 month*
Try Your Luck Now