हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद कैसे रखें सही देखभाल?
Free Video Consultation
LOGO

 हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद खुद का ख्याल कैसे रखें?

Loading

हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी एक नाज़ुक और सटीक सर्जरी होता है | सर्जरी के तुरंत बाद के दिनों, सप्ताह उपचार और रिकवरी एक मरीज़ के लिए काफी महतवपूर्ण होता है, जो आपकी प्रक्रिया के समूचा परिणाम में बड़ा प्रभाव डालता है | एक बार जब आपकी सर्जरी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाती है, इसके बाद भी आपको देखभल कार्यक्रम और विशेषज्ञ तक पहुंच प्राप्त होगी , जिसकी आपको आगे के कुछ महीनो तक आवश्यकता पड़ सकती है |  

डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांट के सीनियर डॉक्टर सी विजय कुमार ने आपके यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी के बाद आपके रोमो को पूरी तरह से विकसित होने और स्वाभाविक रूप से नए बाल को उगने में में कम से कम 2-3 महीने लग जाते है | शुरुआती दिनों में आपके नए बाल के विकास में रूखापन और असामान्य हो सकता है, लेकिन घबराएं नहीं कुछ ही दिनों में आपके सिर पर उगने शुरू हो जायेंगे | 

अधिकतर लोगों के नए बालों की पूर्ण प्राकृतिक होने में कम से कम 10 महीने भी लग जाते है | अगर आपके बालों को पूर्ण रूप से उगने में अधिक समय लग रहा है तो इसका मतलब यह है की प्रक्रिया काम नहीं आ रही है या फिर परिणाम इतने प्रभावी नहीं है | सर्जरी के बाद कुछ टिप्स होते है जिसका अनुसरण कारण बेहद ज़रूरी होता है |                             

आइये जानते है इस बारे में :- 

डॉक्टर सी विजय कुमार ने बताया की सर्जरी के बाद आपको इन टिप्स का अनुसरण करना चाहिए, जैसे की :- 

  • सर्जरी के बाद अपने सिर को पहले 24 घंटो के लिए अच्छे से कवर कर ले | 
  • सर्जरी के बाद कम से कम तीन दिनों अपने  सिर ऊँचा करके सोना चाहिए | 
  • अगर आपको सर्जरी के बाद ऑपरेशन किये गए क्षेत्र में हल्का-हल्का दर्द, सूजन, लालपन और हल्के बुखार के लक्षण दिख रहे है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें, ताकि इस लक्षण को कम किया जा सके | 
  • डॉक्टर द्वारा बताए गए दवाओं का सही समय में सेवन करें, क्योंकि यह सूजन, दर्द होने और इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकने का काम करती है | 
  • सिर में खुजली बिलकुल भी न करे, यदि आपको अनियंत्रित तरीके से खुजली हो रही है तो तुरंत चिकित्सक से कंसल्ट करे | 
  • बाल को धोते समय उच्च दबाव वाले शावर या फिर अधिक गर्म और ठंडे पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करे | 
  • कोशिश हरे की ढीले कपड़ों का ही पहरावा करे, फिटेड कपड़े को उतारते समय आपके सिर में हुए सर्जरी क्षेत्र को रगड़ सकते है | 

इससे जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांट का चयन कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर सी विजय कुमार कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में एक्सपर्ट है, जो आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने में सहायता कर सकते है |  

SPIN TO WIN! (1 spin per email)

Free video consultation*
50% off on hair products for 1 month*
50% off on walkin consultation*
50% off on skin products for 1 month*
Try Your Luck Now