प्याज का रस हेयर फॉल के लिए कितना फायदेमंद है?
Free Video Consultation
LOGO

प्याज का रस हेयर फॉल के लिए कितना फायदेमंद है ? आइए जानते है 

प्याज रस के कोनसे गुण बालों के झड़ने के लिए है अनुकूल।

Loading

स्वस्थ बाल होने हर एक व्यक्ति की ख्वाइश होती है लेकिन कुछ पयार्वरण की स्थिति, खुराक की कमी या आनुवंशिकी के कारण बालों के झड़ने की दिकत आती रहती है। इस स्थिति को ठीक करने में भी वक्त लगता है क्योकि पहले यह जानना पड़ता है के हेयर फॉल किस कारण से हो रही है और फिर कोनसे उपचार वर्त्तकर इन्हे ठीक किआ जाए। कुछ लोगों को डॉक्टरी पदार्थो से फर्क पड़ता है और किसी को घरेलू उपचारों से। लेकिन वैज्ञानिक रूप से स्वीकृत हुए हेयर फॉल के लिए प्याज रस, की गुणों बारे किसी किसी को पता होता है। आइए आज प्याज के रस बारे में जानते है। 

बालों की समस्या सर्वव्यापी है। हर कोई बालों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पीड़ित है जैसे बालों का पतला होना, बालों का सूखना और बालों का क्षतिग्रस्त होना आदि। पूर्वजों की मान्यता है कि प्याज का रस बालों की किसी भी समस्या के लिए सबसे अच्छा उपाय है। प्याज की तीखी सुगंध के बावजूद, यह बेहतरीन प्राकृतिक उर्वरक के रूप में कार्य करता है जो सबसे सुंदर बालों को जड़ से निकलने में मदद करता है। प्याज के रस के कई फायदे है जो आसानी से हमारे बालों पर दिखाई देते है।  

प्याज रस में मौजूद सल्फर, बालों को मजबूत रखने का एक मुख्य घटक है जो उत्तम असरदार होते हुए हेयर फॉल को रोक सकता है और नए बालों के उगने की कल्पना दे सकता है। प्याज से निकलने वाला सल्फर कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकता है। बदले में कोलेजन स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं के उत्पादन और बालों के विकास में मदद करता है। प्याज के जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण खोपड़ी के संक्रमण और रूसी को रोकता है, मसाज से आपका स्कैल्प में रक्त संचार बेहतर हो सकता है। इसके अलावा: 

  • प्याज के रस में कैटालेज़ नामक एक एंटीऑक्सीडेंट यौगिक होता है जो बालों की जड़ों में हाइड्रोजन पेरोक्साइड को कम करने में मदद करता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड बालों के सफ़ेद होने का कारण बन सकता है इसलिए इसके स्तर को कम करके आप बालों को सफ़ेद होने से रोक सकते है। 
  • प्याज रस में विभिन्न सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपस्थिति के कारण, यह आपके सूखे, भंगुर बालों को पोषण देता है। 
  • बालों के रोमों को पोषण देता है और मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है। 
  • बालों के दोमुंहे बालों को प्राकृतिक रूप से इलाज करने में मदद करता है। 
  • गंजापन ठीक करता है 
  • बालों में चमक जोड़ता है 
  • प्राकृतिक कंडीशनर 

इसके इस्तेमाल करने का तरीका  

  1. एक कटोरी में प्याज रस को निचोड़ कर, उसमे रुई को कुछ समय के लिए रखदो। 
  2. जब रुई में रस पूरी तरह पथपत हो जाए फिर, खोपड़ी और बालों पर लगा कर कुछ समय के लिए छोड़ दे। 
  3. सामान्य संपू दे फिर धो डाले   

इस प्रक्रिया से मॉल परिणाम पाने के लिए नारियल का तेल या एलोवेरा भी डाल सकते है। 

कितनी बार इसे इस्तेमाल किया जाए ?

इस उपाय से सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए सप्ताह में २-३ बार प्याज के रस का उपयोग किया जा सकता है। है तो यह एक मास्क इसलिए यह बालों का घनत्व बनाए रखने में मदद कर सकता है। 

क्या इसको पूरी रात लगाकर छोड़ सकते है ? 

जबकि प्याज का रस उपयोग के लिए ज्यादातर सुरक्षित है, लेकिन इसे बालों में बहुत समय तक छोड़ने से इसकी उच्च सल्फर सामग्री के कारण खोपड़ी में जलन हो सकती है। इसलिए यह आवश्यक है कि आप इसे अनुशंसित अनुसार उपयोग करें और इसे रात भर न छोड़े। 

कितनी जल्दी प्याज रस से बालों में असर दिखाता है ? 

शोधकर्ताओं ने पाया कि प्याज के रस का उपयोग करने से २ सप्ताह बाद बालों का विकास शुरू होगा। 

बिना किसी निराशता से इसको लगाए जाए ताकि और माल परिणाम मिलते जाए। 
यदि हद से ज़्यादा हेयर फॉल होने लगे तो डॉक्टर को जरूर मिले। आप ऑनलाइन भी, वीजे क्लिनिक्स आंध्र प्रदेश को संपर्क करके अपनी स्थिति को बताकर हल पा सकते है।