आज के दौर में बदलती जीवनशैली के कारण लोग अपनी सेहत की तरफ ध्यान बिल्कुल भी नहीं दे पते है, जिसकी वजह से सेहत के साथ-साथ बालों से जुड़ी भी कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है | बाल के स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए लोग कई तरह के घरेलू उपचार और विश्वसनीय हैक्स को ऑनलाइन खोजते है | जिन लोगों के बाल काफी पतले होते है, उनका भी सपना होता है की उनके बाल घने हो | लेकिन क्या आपको यह पता है की चिकित्सकीय उपचार की मदद से आप अपने बाल की मजबूती को बढ़ाने के साथ-साथ इससे जुडी कई समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते है | आइये जानते है एक्सपर्ट से कौन से है यह चिकित्सकीय उपचार :-
डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के सीनियर डॉक्टर अनुषा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि बालों के उपचार के लिए दो तरह के चिकित्सकीय उपचार का उपयोग किया जाता है जिसमें पहले है GFC थेरेपी और दूसरा है PRP थेरेपी |
बालों में अधिक स्वास्थ्य लाभ पाने के विशेषज्ञ अक्सर GFC हेयर ट्रीटमेंट की सलाह देते है | इस प्रक्रिया में मरीज़ के रक्त का उपयोग करके अत्यधिक केंद्रीय ग्रोथ फैक्टर उपचार को तैयार कर इसे गर्दन और खोपड़ी में इंजेक्शन के माध्यम से इंजेक्ट किया जाता है | जिससे बालों के विकास को और बढ़ावा मिलता है | इस प्रक्रिया को बालों के लिए सबसे भरोसेमंद त्वचाविज्ञानो में से एक माना जाता है |
वही PRP हेयर ट्रीटमेंट, जिसे प्लेटलेट रिच प्लाज़्मा भी कहा जाता है | इस प्रिक्रिया में व्यक्ति के शरीर के समृद्ध रक्त प्लाज़्मा का उपयोग करके बालों की रोम में वृद्धि लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है | PRP हेयर ट्रीटमेंट को हेयर इंडस्ट्री में एक वरदान का रूप भी माना जाता है | जिससे मिले उपचार से यह शरीर में मौजूद स्टेम सेल और कलेजन के स्तर को बेहतर बनाने का कार्य करता है और साथ ही इससे बालो को वृद्धि में भी बढ़ावा मिलता है |
इससे अधिक जानकारी के लिए आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल में मौजूद वीडियो पर इस विषय संबंधी संपूर्ण रूप से जानकारी दी हुई है | इसके अलावा आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी & हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर नामक वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर अनुषा कोस्मेटोलॉजी और डर्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ सही गाइड करने में आपकी मदद कर सकते है |