Butt Lift
- Butt Lift Surgery in Vizag, Andhra Pradesh
- What is the Need for This Procedure?
- WHO CANNOT GET THE SURGERY?
- Possible Risk Factors
- Preparing for the Butt Lift Surgery
- What Do You Need to Do Before the Procedure?
- Before the Butt Lift Procedure
- During the Butt Lift Procedure
- After the Butt Lift Procedure
- Results
- Related Posts
Video
Butt Lift Surgery in Vizag, Andhra Pradesh
A buttock lift is a surgical procedure that helps in improving the buttock’s appearance. This is included in the tummy tuck or lower body lift to improve the shape of thighs, abdomen, buttocks, and groin. Doing this procedure alone won’t add any volume to the buttocks
Book Your Appointment Now
What is the Need for This Procedure?
With age, the skin gets loose and changes. Also, the sun can damage the skin along with weight fluctuations and the genetic problems can affect the skin elasticity. Due to these reasons, the buttocks and other body parts can start getting saggy. The procedure can be considered by you in the following situations:
- Lost a significant amount of weight and it is stable for 6 to 12 months
- Lose weight by making changes in diet and physical activity.
- Have a normal weight but want to have an improvement in the lower body appearance.
Have a normal weight but want to have an improvement in the lower body appearance.
WHO CANNOT GET THE SURGERY?
Here are some factors in which the surgery is not recommended:
- Dealing with a severe chronic condition like heart disease or diabetes.
- Planning to lose significant weight.
- Body mass index more than 32
- Habit of smoking
- Mental health condition is not stable.
Possible Risk Factors
- Scarring
- Incision scars are permanent but they won’t be visible.
- Seroma (fluid accumulation beneath the skin)
- The risk of seroma is reduced by placing the drainage tube after surgery. The fluid is also removed with needle and syringe.
- Wound is not healed properly
- For the wound healing issue, antibiotics are prescribed. Some areas along the incision like can start getting separated or heal poorly.
- Skin sensation changes
- During surgery, the superficial sensory nerves can get affected by repositioning the tissues. This will lead to numbness or sensation. This goes away in a month or might take a year.
Preparing for the Butt Lift Surgery
Medical History is reviewed You will be answering questions linked with past and current medical conditions. Tell them if you are taking any medication or whether you have undergone any surgery recently.
Physical Examination The doctor will examine the buttocks, lower body and skin by doing the blood test. For medical records, pictures might be taken.
Tell what you Expect Let them know what is the reason you need buttock lift and what changes you are looking for.
What Do You Need to Do Before the Procedure?
It is important that patients should not smoke, certain medications need to be avoided like (herbal supplements, anti-inflammatory drugs, and aspirin), weight should be kept stable for 6 months or more, and while recovering from the surgery you should have someone with you.
Before the Butt Lift Procedure
The surgery is performed as an outpatient procedure. During the procedure, the patient is given general anesthesia so that the patient is comfortable during the entire procedure. Into the bladder tube is placed which collects urine. To prevent blood clotting legs are placed in the device named as sequential compression boots.
During the Butt Lift Procedure
The incision is placed along the lower back, from hip to hip. Below the incision, the excess skin is pulled up which helps make the buttocks lift. After that, fat and excess skin are removed. The risk of infection is reduced as the patient is given antibiotics. The entire procedure takes around 2 to 5 hours.
After the Butt Lift Procedure
- A surgical dressing is used for covering the incision. To take away the excess fluid or blood drains are placed under the wound and close to the incision line.
- Following the procedure, there is pain that is controlled by medications.
- For a few weeks, the patient will be wearing a supportive garment which helps in giving support for recovery and stop the fluid buildup.
Results are long-lasting just make sure you are following the surgeon’s instructions throughout the recovery phase.
Related Posts

मेथी के बीज, रोजमेरी और गुड़हल का यह शानदार हेयर मास्क आपके बालों को झड़ने से करेगा। इसे बनाने का तरीका जानें!
ये आम बात है की बदलते मौसम के कारण लोगों के बालों का झड़ना एक आम बात है। लेकिन क्या आपके बाल बार-बार और ज्यादा लंबे समय तक झड़ते हैं? क्या आपके बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं। इस समस्या दौरान आप एंटी हेयर फॉल ऑयल का उपयोग करें या फिर शैम्पू का, बालों का टूटना जारी रहता है। लेकिन आपकी इस समस्या का समाधान हो सकता है। ऐसे में अगर आप मेथी, रोजमेरी और गुड़हल से बना हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं। अक्सर आपके बाल प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आकर बेजान होने लगते हैं। अगर बालों की सही से देखभाल न की जाये तो बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं। इसके साथ ही अगर डाइट में पोषण की कमी होने पर भी बालों की जड़ों में कमजोरी आ जाती है। इसके कारण ही बालों का झड़ने मैं बढ़ोतरी हो जाती है। इस तरह की स्थिति में मेथी, रोजमेरी और गुड़हल से बना हेयर मास्क बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। आपको बता दें की रोजमेरी बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है, मेथी दाना और गुड़हल खोपड़ी को साफ़ करते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम और बाल बढ़ते हैं। तो आइये जानते हैं, इस लेख में इस नुस्खे के फायदे के बारे में और जानें ये हेयर मास्क कैसे तैयार होता है। बाल झड़ने के यह कारण हो सकते हैं: 1. बालों में पोषण की कमी होना। 2. हार्मोनल बदलाव होना। 3. किसी हार्ड दवा का सेवन करना। 4. गलत शैम्पू का इस्तेमाल करना। 5. स्कैल्प की हेल्थ ठीक ना होना। एंटी हेयर फॉल मास्क बनाने के लिए क्या- क्या चाहिए? 1. गुड़हल के दो फूल लें 2. तीन चम्मच मेथी दाना लें 3. रोजमेरी की कुछ तनिया लें बालों का झड़ना कंट्रोल करने के लिए बनाएं मेथी दाना, रोजमेरी और गुड़हल का हेयर मास्क: बनाने का तरीका मेथी दाना, रोजमेरी और गुड़हल का उपयोग बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। मेथी दाना, रोजमेरी और गुड़हल का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप मेथी दाने को पानी में भिगोकर रात भर के लिए उसको रख दें। इसके बाद सुबह उठकर इसे उबालें और इसके अंदर कुछ रोजमेरी की तनिया को डालें। इसके बाद इसको ठंडा होने दें हल्का ठंडा होने के बाद इसे मिक्सी में पीस लें और इसका अच्छे तरीके से पेस्ट तैयार कर लें। अब इसके बाद सूखे गुड़हल के फूलों को पीसकर पाउडर बना लें। इस गुड़हल के फूलों का पाउडर इसमें मिक्स करें। इन तीनो चीजों का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं। इस पेस्ट को आप अपने बालों की जड़ से लेकर लंबाई तक बालों पर अच्छे से लगा यें। इस पेस्ट को लगाने के बाद इसे कम से कम आधे घंटे तक लगा कर रखें, और इसके सूखने बाद इसको साफ़ और सादे पानी से धो लें। आपको सप्ताह में दो बार इस हेयर मास्क का उपयोग करना है। आपके बालों के लिए फायदेमंद और बालों का झड़ना भी कम करेगा। बालों का झड़ना रोकने के लिए कैसे फायदेमंद है यह हेयर मास्क मेथी दाना बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है। मेथी दाना में प्रोटीन, विटामिन और खनिज जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिससे बालों का झड़ना रुक जाता है, और बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने का भी काम करते हैं। गुड़हल का पेस्ट और पाउडर दोनों का उपयोग बालों को हेल्दी बनाने के लिय किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद और जरूरी होता है। गुड़हल में मौजूद गुण बालों के रोमों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा गुड़हल का पाउडर स्कैल्प को क्लीन करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है। बालों के लिए मेथी दाना और गुड़हल के हेयर मास्क के अन्य फायदे 1. बालों के रूखेपन को खत्म करने में मदद करते हैं। 2. बालों को बेजान से मजबूत बनाते हैं। 3. गुड़हल बालों में शाइन को बढ़ाता है। 4. बालों को मुलायम बनता है, गुड़हल। 5. रोजमेरी बालों की ग्रोथ करने में मदद करता है। 6. मेथी दाना खोपड़ी को हेल्दी करने में मदद करता है। निष्कर्ष : आज के समय में लोगों के बालों का झड़ना एक आम समस्या है, लेकिन जब बालों का झड़ना लगातार हो जाता है तो यह एक चिंता का विष बन जाता है। बालों के झड़ने का कारण बालों को सही से पोषण न मिलना और इनकी सही से देखभाल न करना आदि होता है। बाल धूल मिट्टी और प्रदूषण के सम्पर्क में आकर बेजान और रूखे हो जाते हैं। मेथी के बीज, रोजमेरी और गुड़हल का हेयर मास्क बालों पर इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम होता है। यह हेयर मास्क बालों को कई तरह के फायदे देता है, जैसे बालों को जड़ से मजबूत करता है, बालों की शाइन बढ़ाता है, बालों की ग्रोथ करता है और बालों को स्वस्थ बनाता है आदि। हेयर मास्क को लगातार तीन महीने तक उपयोग करने के बाद आपको अपने बालों में फर्क नज़र आ सकता है। अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो इसे पहले डॉक्टर को दिखाएँ, पैच टेस्ट के बाद ही इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। अगर आपको भी बालों से जुड़ी कई समस्याओं के उपचार के बारे में ज्यादा जानकारी को प्राप्त करना है, तो आप आज ही डॉ. विजय एस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशेषज्ञों से इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

क्या नहीं रुक रहा बालों का तेजी से झड़ना ? इसके विशेषज्ञों से जाने इसके उपाय
बाल लोगों की खूबसूरती को दर्शाता है। लोग अपने बालों की देखभाल करते हैं ताकि वह अच्छे लग सके। और अक्सर ये देखा जाता है की लोग अपने बालों को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं और बाल झड़ने की समस्या से प्रेसेशन रहते हैं। लोगों के ज्यादा बाल झड़ने का कारण स्ट्रेस, प्रदूषण, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, हार्मोन्स का असंतुलित होना, पोषक तत्वों की कमी और अन्य समस्याएं इसका कारण बनते हैं। जिससे बाल कमजोर होना, झड़ना अपने आप टूटना जैसी परेशानियों से लोग जूझते रहते हैं। कई बार लोगों में ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की वह केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इतना ज्यादा कर लेते हैं की फिर वह बाद में पछताते हैं क्योंकि, बाल झड़ने की समस्या उससे बढ़ जाती है। और ऐसे में अपने बालों की देखभाल करना और अपने बालों को झड़ने से रोकना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं, जिससे की आपके बाल घने, जड़ों से मजबूत और टूटने से रोकना और शाइनी और हेल्दी बनाये रखने में मदद मिल सकती है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए आयुर्वेदिक उपाय त्रिफला का इस्तेमाल करें आंवला, हरड़ और बहेड़ा के साथ त्रिफला चूर्ण को मिलाकर इसे बनाया जाता है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण इसमें पाए जाते हैं। इससे बाल हेल्दी, झड़ने की समस्या से राहत और बालों को पोषण मिलता है। इसको कई तरीकों के साथ बालों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे की: त्रिफला पाउडर हेयर मास्क इसके लिए पहले आप 2 चम्मच त्रिफला पाउडर में गर्म पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। और फिर इसको सिर की चमड़ी और बालों की जड़ों पर लगायें। इसको कम से कम 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर इसको गुनगुने पानी से धोएं। त्रिफला से हेयर रिंस करें इसका इस्तेमाल करने के लिए आप 2 कप पानी में 1 बड़ी चम्मच त्रिफला चूर्ण को उबाल लें। और फिर इसको अच्छे तरीके से छान लें और फिर हलके शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद बालों को पानी से धोएं। इसके इस्तेमाल से बालों को कई लाभ मिलते हैं। बालों के लिए त्रिफला खाएं हालांकि त्रिफला का सेवन आप अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। एडल्ट लोग 2 ग्राम त्रिफला चूर्ण को सुबह और शाम को ले सकते हैं। और इसके अलावा जो 20 से कम उम्र के लोग हैं वह डेढ ग्राम त्रिफला चूर्ण को खा सकते हैं। इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है। बालों को त्रिफला से मिलने वाले फायदे त्रिफला से बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं क्योंकि त्रिफला में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जिससे की कोलेजन उत्पादन में मदद मिलती है। इसके अलावा त्रिफला के उपयोग से बालों की डैंड्रफ कम होती है, बालों में खुजली कम होती है, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, बालों को जड़ों को मजबूती मिलती है, स्कैल्प के पीएच को बैलेंस करता है और बालों को सफेद होने से बचाता है। मेथी के बीजों को भिगोकर लगाएं मेथी के बीज बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होते हैं। इसका इस्तेमाल मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। और जैसे ही सुबह होती है तो आप इन बीजों को पीसकर इसका अच्छे से पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को 1/5 घंटे तक अपनी खोपड़ी पर लगा कर रखें। इसके बाद अपने बालों को नार्मल पानी से धो लें। ये आयुर्वेदिक तरीका आपके बालों को झड़ने से रोकेगा और आपके बालों को बढ़ाएगा। नीम के पत्तों का पानी आम तोर पर नीम हर जगह देखा जा सकता है। नीम को आयुर्वेदिक जड़ीबूटी के नाम से भी जाना जाता है। नीम अपने गुणों से प्रकाशित और मशहूर है। नीम कई रोगों को खत्म करने में मदद करता है। हालांकि नीम का उपयोग कई दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है। नीम के पत्ते लोगों की कई तरीके की बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं। नीम शरीर के रोग से लेकर बालों से जुड़ी कई परेशानी से छुटकारा दिलाते हैं। इसका इस्तेमाल सबसे पहले नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर पानी को कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। पानी ठंडा होने के बाद इस पानी से बालों को अच्छे से धोएं। इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूती और बाल झड़ना कम होंगे। गुड़हल के फूलों का तेल गुड़हल के फूलों का तेल बालों के लिए लाभदायक होता है। इसका इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने के लिए और तेज़ी से नए बाल उगाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूलों को तेल में उबाल लें और फिर उबालने के बाद इस तेल को छानकर इसी तेल से अपने बालों की मालिश करें। इसके ऐसे इस्तेमाल से बाल जल्दी से बढ़ने शुरू होंगे और बालों को झड़ना भी कम हो जाएगा। रीठा रीठा बालों के लिए अच्छा होता है और इसकी मदद से बालों को झड़ने से रोकने के साथ -साथ नए बालों को उगाने में भी मदद कर सकता है। इसका प्रयोग 1/2 लीटर पानी में कुछ रीठा बॉल को डालें और उनको अच्छे से पानी में उबाल लें। इसको अब रात भर ठंडा होने के लिए रखें। इसके बाद सुबह उठकर अपने बालों को इससे धोएं। इससे बालों को लाभ मिलता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं। निष्कर्ष : आज के समय में लोगों के बाल झड़ना और बालों में कमजोरी का आना एक आम बात होती जा रही है। इसका कारण खराब खाना पीना, स्ट्रेस, प्रदूषण, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, हार्मोन असंतुलन, पोषक तत्वों की कमी और अन्य समस्याएं हैं। बालों से ही इंसान खूबसूरत लगता है। अपने बालों को कमजोर और झड़ने से रोकने के लिए इनकी देखभाल करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। बालों की देखभाल करने के लिए आप त्रिफला, गुड़हल के फूलों का तेल, रीठा, मेथी के बीज और नीम के पत्तों का पानी ऐसे कुछ आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल कर अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं और उनको जड़ों से मज़बूत बना सकते हैं। अगर इसके इस्तेमाल के बाद भी आपको बालों की समस्या बनी हुई