क्या हम हेयर ट्रांसप्लांट के बाद कैप, हैट और हेलमेट का उपयोग कर सकते हैं?
Free Video Consultation

एक्सपर्ट्स से जाने क्या हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को करवाने के बाद कैप, हैट और हेलमेट जैसी चीज़ों का कर सकते है उपयोग ?

    एक्सपर्ट्स से जाने क्या हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को करवाने के बाद कैप, हैट और हेलमेट जैसी चीज़ों का कर सकते है उपयोग ?

    Loading

    डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर की कंसल्टेंट डॉक्टर अनुषा ने अपने यूट्यूब चैंनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद  कैप, हैट और हेलमेट जैसी चीज़ों का पहना मरीज़ के लिए प्रलोभक हो सकता है, क्योकि सर्जरी के बाद मरीज़ के सिर निकले गए और प्रत्यारोपित किये गए रोमों के काफी निशान हो जाते है, जिससे कोई भी व्यक्ति सावर्जनिक रूप से देखना बिलकुल भी पसंद नहीं करता है और इस निशान को छुपाने के लिए अक्सर मरीज़ कैप जैसी चीज़ों से कवर करने का विचार करता है |

     यदि मरीज़ ने हाल ही में हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को करवाया है तो सर्जरी के तुरंत बाद किसी भी तरह के चीज़ से सिर को बिलकुल भी कवर नहीं करना चाहिए | हेयर ट्रांप्लांट सर्जरी के बाद मरीज़ रिकवर होना तब शुरू होता है जब बालों के रोम खोपड़ी में अपने स्थान को ग्रहण कर लेते है | इस प्रक्रिया को कम से कम 10 का समय लगता है, जिसमे मरीज़ को पहले 3 दिन काफी एहतियात बरतने होते है | 

    See also  Benefits And Techniques Of Scalp Massages.

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जायगी | 

    यदि आप भी गंजेपन की समस्या से जूझ रहे है और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाना चाहते है तो इसके लिए आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी विजय कुमार हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में स्पेशलिस्ट है, जो हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का उपयोग कर आपको गंजेपन की समस्या से छुटकारा दिला सकते है | इसलिए आज ही डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है | 

    See also  What are the Hair transplant scabs and how to overcome this scabs problem?