डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एन एस साई अनुषा ने बताया की गाइनिकोस्मेटिया सर्जरी स्तनों में उत्पन्न अधिक ऊतकों को हटाने के लिए की जाती है | इस प्रक्रिया में लिपोसक्शन और एक्सीशन दोनों का संयोजन शामिल हो सकता है | जिन लोगों ने अपने आत्मविश्वास में सुधार करने, अपनी उपस्थिति को और भी बेहतर बनाने और बड़े स्तनों के कारण होने वाले असुविधा स्थिति को कम करना होता है, वह अक्सर गाइनिकोस्मेटिया सर्जरी की प्रक्रिया का चुनाव करते है | आइये जानते है गाइनिकोस्मेटिया सर्जरी क्या होती है :-
गाइनिकोस्मेटिया सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें जन्म के समय पुरुष के रूप में निर्दिष्ट व्यक्ति में स्तन के आकार को कम किया जाता है | इस प्रक्रिया को पुरुष स्तन कमी करना या फिर रिडक्शन मैमोप्लास्टी भी कहा जाता है | ये सर्जरी उन लोगों में की जाती है जिन लोगों गाइनिकोस्मेटिया की समस्या होती है | गाइनिकोस्मेटिया एक ऐसी समस्या है जिसमें पुरुषों के स्तनों में अतिरिक्त ऊतक या फिर वसा उत्पन्न हो जाती है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |
यदि आप भी गाइनिकोस्मेटिया की समस्या से गुजर रहे और स्थायी इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर एन एस साई अनुषा कॉस्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो गाइनिकोस्मेटिया सर्जरी के माध्यम से इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही डॉ वीजेएस कॉस्मेटिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांटेशन सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सम्पर्क कर सकते है |